महेन्द्रगढ़,9अप्रैल(राजेश गुप्ता/कुणाल सिंह)।
विष्णु कॉलोनी स्थित श्री विष्णु भगवान मन्दिर में ब्रम्हलीन श्री श्री 1008 श्री हरिनाथ महाराज की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर पुजारी शंकर द्वारा मन्दिर की भव्य सजावट कर विशेष पूजा अर्चना की गई। मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भण्डारे में आने वाले श्रृद्धालुओं का स्वागत किया गया। भण्डारे का शुभारंभ हरिनाथ महाराज के शिष्य शंकर लाल, बाबा जयराम दास धाम पाली से पधारे पूजनीय देवनाथ महाराज एवं मुकेश शर्मा बुडोली वाले ने देवी-देवताओं को प्रसाद का भोग लगााकर साधु-संतों को भोजन करवाकर किया।
भण्डारे में हरियाणा प्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब, दिल्ली सहित विभिन्न प्रदशों के लगभग हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया तथा महाराज की समाधी पर मथा टेक कर मन्नतें माँगी और आशिर्वाद लिया।
इस अवसर पर मन्दिर कमेटी प्रधान मनोहर लाल झुकिया एवं शंकर लाल ने सभी साधु-संतों को आचार्य जयदेव महाराज एवं अन्य साधु-संतों को दान-दक्षिणा देकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मन्दिर कमेटी प्रधान मनोहर लाल झुकिया श्री विष्णु एवं संरक्षक संजय मित्तल पूर्व नगरपालिका के चेयरमैन विजेंद्र यादव राव दान सिंह जी के भतीजे अरुण राव नगर पालिका के पार्षद चेतन राव राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।