महेंद्रगढ़,15अप्रैल(अमरसिंह सोनी)।
रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा में वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास परम पूज्य योगेश जी महाराज के द्वारा भीष्म स्तुति,वामन अवतार एवं परिक्षित श्राप की कथा का वर्णन किया गया ।
बचीनी वाले परिवार एवं समस्त मास्टर कॉलोनी वासियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के यजमान श्री मक्खनलाल बचीनी वाले एवं श्रीमती कमलेश सपरिवार थे।जबकि कथा का पूजन आचार्य त्रिलोक शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।
श्री ओमप्रकाश शास्त्री जी के द्वारा मूल पाठ किया गया। भगवान वामन अवतार की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया की भगवान विष्णु ने राजा बलि का घमंड चूर करने के लिए वामन का रूप बनाया था और तीन पग भूमि दान में मांगकर उन्हें पाताल लोक का अधिपति बनाया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश बचीनी वाले, अजय बचीनी वाले , संदीप अग्रवाल रेवाड़ी, नितिन अग्रवाल,संजय लोहिया,बाबुलाल कनीना,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,गोविंद जी शर्मा ,देवेश पचौरी श्याम सुन्दर बृजवासी,मूला बृजवासी, मुरारी कौशिक,पलक,सिमरन ,परिधि,आध्या अग्रवाल,अंशिका,प्रतीक अग्रवाल,इकांश अग्रवाल,सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे ।