महेंद्रगढ़,16अप्रैल(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार की कथा में वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास परम पूज्य योगेश जी महाराज के द्वारा श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया तथा कालोनी के बच्चों द्वारा भगवान वामनावतार एवं श्रीकृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी पेश की गई।
बचीनी वाले परिवार एवं समस्त मास्टर कॉलोनी वासियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के यजमान श्री मक्खनलाल बचीनी वाले एवं श्रीमती कमलेश सपरिवार थे।
जबकि कथा का पूजन आचार्य त्रिलोक शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया तथा श्री ओमप्रकाश शास्त्री जी के द्वारा मूल पाठ किया गया।श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया की भगवान कृष्ण का जन्म कंस की कारागार मे भादो मास की अष्टमी तिथि को मध्य रात्रि के समय रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। आगे चलकर उन्होंने कंस का वध करके अपने माता -पिता (देवकी -वासुदेव)को कारागार से मुक्त करवाया और पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया ।अतः श्रीकृष्ण हमारे पूज्य देव हैं।
इस अवसर पर ओमप्रकाश बचीनी वाले, अजय बचीनी वाले , संदीप अग्रवाल रेवाड़ी, सुशील गोयल चरखी दादरी, नितिन अग्रवाल,संजय लोहिया,बाबुलाल कनीना,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,गोविंद जी शर्मा ,देवेश पचौरी श्याम सुन्दर बृजवासी,मूला बृजवासी, मुरारी कौशिक,पलक,सिमरन ,परिधि,आध्या अग्रवाल,अंशिका,प्रतीक अग्रवाल,इकांश अग्रवाल,सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे ।