महेंद्रगढ़, 20 अप्रैल (अमरसिंह सोनी)।
आज महेंद्रगढ़ शहर में रिलायंस जिओ के द्वारा 5G की शुरुआत की गई जिसका शुभारंभ स्थानीय आजाद चौक के नजदीक बड़ा बाजार की बिल्डिंग में स्थित रिलायंस जिओ ऑफिस में नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी द्वारा केक काटकर किया गया।
इस उपलक्ष में रिलायंस जिओ के उच्च अधिकारियों द्वारा फूलों के बुक्कों से सभी मेहमानों का स्वागत किया गया तथा एक बाइक रैली भी निकाली गई जिसमें लोग खुश होकर ढोल नगाड़े के साथ झूमते हुए दिखाई दिए ।
नपा प्रधान रमेश सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि आज जियो कंपनी पूरे भारत में एक नंबर पर है ।महेंद्रगढ़ शहर में 5जी की शुरुआत होना रिलायंस कम्पनी का एक सराहनीय कदम है। उप प्रधान ने बताया कि आज मोबाइल हर इंसान की जरूरत बन गया है। रिलायंस जियो ने हर इंसान की जरूरत को समझते हुए आज 5जी की शुरुआत की है ।कंपनी के अधिकारी विकास तिवाड़ी ने कहा कि आज रिलायंस जियो हर घर में है इसलिए कस्टमर को 5जी की सुविधा देना हम सब के लिए गर्व का विषय है।
जिओ सेंटर के मैनेजर दीपक सिंह ने बताया कि आज रिलायंस जिओ भारत में टॉप पर है। रिलायंस को टाप पर ले जाने में आप सभी की मेहनत रंग लाई है। कस्टमर की संतुष्टि और अच्छी सर्विस देना ही हमारा परम कर्तव्य है ।इस अवसर पर नारनौल के जिओ सेंटर मैनेजर संदीप सांगवान,रिलायंस जियो अधिकारी नवदीप सिंह,रिलायंस जिओ डिस्ट्रीब्यूटर रिंकू राठी, पार्षद प्रतिनिधि संजय राठी, पार्षद अशोक सैनी ,पार्षद सुरेंद्र फौजी,पार्षद प्रतिनिधि सोनू सैनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित जियो रिलायंस कम्पनी का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।