महेंद्रगढ़,22 अप्रैल (अमरसिंह सोनी)।
मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल/बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में बच्चों के द्वारा पृथ्वी दिवस (अर्थ डे)मनाया गया।जिसमें नयाबास मौहल्ले में चल रहे ए किड्स प्ले स्कूल ने भी भाग लिया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस से संबंधित गीत, कविता, भाषण आदि पेश किए गए और उनके द्वारा बिजली बचाना,पेड़ पौधों की रक्षा करना, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाना तथा पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया ।
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की रक्षा करने हेतु लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक करना है ।उन्होंने बताया कि पृथ्वी के बिना इंसान का जीवन संभव नहीं है ।अतः पृथ्वी को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना, जल संरक्षण करना और प्रदूषण को रोकने का संकल्प लेना चाहिए ।
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी ,ओम साईंराम स्कूल की प्राचार्य चित्रा शर्मा ,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, किड्स प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव ,विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।