महेंद्रगढ़,24 अप्रैल(सुशील शर्मा)।
श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली स्थित श्याम मंदिर में वार्षिक महोत्सव पर बाबा श्याम का भव्य जागरण आयोजित किया गया। जिसमें तिजारा राजस्थान से आये भजन गायक गौरव दत्त व स्थानीय भजन गायक दलीप गौस्वामी ने भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को देर रात्रि तक बाबा की भक्ति का रसपान करवाया।
जिसमे कीर्तन की है रात बाबा थाने आओ है जैसे भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व आयोजको द्वारा प्रशाद का भंडारा किया गया। जिसमे नगर के प्रमुख लोगो के साथ साथ आम लोगो ने भी प्रसाद ग्रहण कर भजनों का आनंद लिया और कलाकारों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शिवरतन मैहता, विजय मैहता, नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मैहता, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, नरेश चैयरमेन, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष यादव, गौशाला प्रधान विनय खेड़ीवाला, राकेश सैनी, ललित तंवर एडवोकेट, सुजान ठेकेदार, कोमल खुराना, नवीन पंसारी, सुनील गोयल व गोपेश मैहता सहित अनेको भक्त उपस्थित थे।