गांव कुरहावटा में हुआ हनुमान जी का संकीर्तन

महेंद्रगढ़ 26अप्रैल(अमरसिंह सोनी)।
गांव कुरहावटा स्थित बाबा भीखमदास  महाराज के मंदिर के नजदीक हनुमान जी के संकीर्तन का आयोजन किया गया ।
श्री हवासिंह झांकी वाले ठेकेदार के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के यजमान श्री संतोष कुमार सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित गौरव शास्त्री एवं केशव शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।
कार्यक्रम का आगाज श्री आदर्श संकीर्तन मंडल महेंद्रगढ़ के संचालक अमरसिंह सोनी के द्वारा गणेश वंदना – “गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते हैं”  गाकर किया गया। उन्होंने बालाजी के अनेक भजन 1. “बजरंगबली मेरी नाव चली जरा बल्ली कृपा की लगा देना” 2.अंजनी का लाला गुण थारा गावां  जी” 3 “दुनिया में देव हज़ारों हैं बजरंगबली का क्या कहना” आदि से अपनी शानदार प्रस्तुति दी तथा इसके अतिरिक्त उन्होंने बाबा भीखमदास महाराज के भजनों से सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

भजन गायक अमर सिंह सोनी अपनी प्रस्तुति देते हुए

स्थानीय गायक कलाकार सोनू सोनी “ने बालाजी मैने बुलावे रे ” तथा दिनेश भगत ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना” आदि भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया ।
अन्य कलाकार राजसिंह इंदौरा एवं मोहित कुमार ने भी अपनी संगीतकला का बखूबी से प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बीजेआर डी स्कूल के चेयरमैन राजपाल यादव सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top