Tuesday, December 17, 2024
Homeदेशप्रयागराज के आरोहण फाउंडेशन परिवार के गुदड़ी के लालों ने किया कमाल

प्रयागराज के आरोहण फाउंडेशन परिवार के गुदड़ी के लालों ने किया कमाल

प्रयागराज,26 अप्रैल(जितेन्द्र पांडेय)
नगर का आरोहण फाउंडेशन निस्वार्थ भाव से कर रहा है समाज सेवा फाउंडेशन के प्रयासों से बच्चों ने पाई सफलता।
ग़ौर से देखिएगा इन चार होनहारों को क्योंकि ये प्रतिभासम्पन्न तो हैं पर अवसरविपन्न हैं पर इन्हें निखारने और इनके अवसर बनाने में आपके सहयोग से आपका ये परिवार निरंतर लगा है।सुबह से ही इनके अंदर अपने परिणाम की उत्सुकता और एक अज़ीब सी घबराहट परिणाम आते ही ख़ुशी में तब्दील हो गयी।
इन बच्चों की की गई मेहनत वाक़ई काबिलेतारीफ है। वर्ष 2023 में इस साल 3 बच्चो ने इंटरमीडिएट और 1 बच्चे ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी।
आरोहण परिवार के बच्चे इंटरमीडिएट में राधा ने 4 विषयों में विशिष्टता के साथ 84.6 फ़ीसदी अंक, विनय ने 3 विषयों में विशिष्टता के साथ 79.8 फीसदी अंक और विजय ने 62 फीसदी अंक हासिल किए, तो वही रील्स बनाने का असीम शौक़ीन बच्चा अंकित ने 72.16 प्रतिशत अंकों के साथ न सिर्फ अपनी जीवटता के साथ की गयी मेहनत का परिचय देते हुए अपने माँ-बाप का नाम रोशन किया साथ ही इस आरोहण परिवार को भी गौरान्वित महसूस कराया है।
परिणाम आये और इस अवसर पर परिवार साथ न हों और उनकी इस सफ़लता पर होनहारों को सम्मानित और शाबाशी न दी जाए भला ऐसे कैसे हो सकता था तो बस कुछ पल  प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए गुदड़ी के लालों के साथ बिताने आरोही पहुँच गए।
इस मन को भावविभोर कर देने वाले अवसर पर आरोही रंजना जी, पूजा जी, सरिता जी, रूपाली जी, मानवेन्द्र जी के साथ ही जीत जी उपस्थित रहे। इस खूबसूरत माहौल में चार चांद लगाने टिकी वीडियो के आकाश जी ने टिकीचैरिटीमीटअप थीम पर कई सारे खेल खिलाये बच्चों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। खेल के विजेताओं को इनाम भी दिए गए। आरोहण परिवार टिकीइण्डिया टीम का आभार व्यक्त करती है।

हुनर को तलाश रहती है महज़ अवसर की।
कौन कहता है भला हुनर ग़ुलाम है रईसज़ादों की।।

संस्था के आरोही जितेन्द्र पाण्डेय ‘जीत’ ने लोगों से ये भी निवेदन किया है कि इन बच्चों को अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिये क्योंकि आपका प्यार, स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद हमें और अधिक करने को अभिप्रेरित करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments