महेंद्रगढ़,28अप्रैल(सुशील शर्मा)।
रोटरी क्लब ने अपने शिक्षा प्रसार अभियान के तहत शुक्रवार को मोहल्ला बांस में स्थित मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में डेस्क और कुर्सियां भेंट की गई और विद्यार्थियों को नोटबुक व पैंसिल तथा बिस्किट आदि वितरित किए गए। उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के 2025-26 के निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. रविन्द्र गुगनानी के सहयोग से विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए 25 डेस्क व 50 कुर्सियां भेंट की गई।
नरेश चैयरमेन ने बताया कि पहले भी क्लब ने विद्यार्थियों के हित लिए अनेक कार्य किए जा चुके है और भविष्य में भी करते रहेंगे। ओर बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती संतोष कुमारी, रामप्रकाश शर्मा व समस्त स्टाफ द्वारा क्लब के प्रधान मुकेश मेहता व सभी सदस्यों का स्वागत किया व इस नेक कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस आयोजन के अवसर पर क्लब के सचिव सुशील शर्मा, नरेश चेयरमैन, बसंत गोयल, आनन्द शर्मा, मनीष अग्रवाल, दलीप गोस्वामी, सुरेश सैनी, गौरव गुप्ता, प्रवीण दीवान, सुरेश सैनी, सौरभ शर्मा, सुनीता वर्मा, ओमबीर सिंह, जितेंद्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, जय सिंह, सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे