महेंद्रगढ़,1मई(अमरसिंह सोनी)।
श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।जिसमें शहर के नयाबास मौहल्ले में स्थित ए किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।
विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रमिक ,मजदूर, राजमिस्त्री ,किसान, मोची एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की वेशभूषा पहनकर लोगों को मेहनत करने का संदेश दिया तथा विद्यालय की ओर से प्रतिभागी बच्चों एवं संस्था के समस्त चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए दुनिया भर में हर साल 1 मई को श्रम दिवस (नेशनल लेबर डे) मनाया जाता है।
आज विद्यालय में मनाए गए इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल संस्थापक शेरसिंह सैनी ,ओम साईंराम स्कूल प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, किड्स प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव ,विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।