महेंद्रगढ़,8मई(सुशील शर्मा)।। नगर के राव तुलाराम चौक पर स्थित पाल पैलेस में दिनांक 9 मई वार मंगलवार को बालाजी के रोट का आयोजन किया जा रहा है।
पूर्व सरपंच प्रेमचंद सिसोठिया ने बताया कि राव तुलाराम चौक मार्केट के समस्त दुकानदारों द्वारा मंगलवार को प्रातः 11:00 से बालाजी के रोट का आयोजन पाल पैलेस में किया जा रहा है। उन्होंने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि राव तुलाराम चौक पर पधारे और बालाजी का प्रसाद ग्रहण करें।इस समाचार के माध्यम से ही मार्केट के सदस्य सभी क्षेत्रवासियों को को निमंत्रण दे रहे हैं।