महेंद्रगढ़,12 मई(अमरसिंह सोनी)।
सभी भक्तो को सूचित किया जाता है की अपने शहर महेंद्रगढ़ में परमधर्माधीश जगतगुरू ज्योतिपीठाधीशवर श्री श्री 1008 शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का दिनांक 13 मई,वार शनिवार को सांय 3 बजे करेलिया बाजार स्थित बाबा जयराम धर्मशाला में प्रवचन का प्रोग्राम होना तय हुआ था। जो अब शंकराचार्य जी का स्वास्थ ठीक नहीं होने की वजह से ये आयोजन अभी स्थगित कर दिया गया है।
उक्त जानकारी शिव रतन मेहता व मुकेश मेहता ने देते हुए बताया कि जल्दी ही आगामी कार्यक्रम की जो भी सूचना होगी वो आपको बता दी जाएगी।