गव.सी.से.स्कूल में चल रहे पखवाड़े के दौरान बच्चों को “देवर्षि नारद” के बारे में करवाया अवगत

महेंद्रगढ़,16 मई (अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय बीडीओ दफ्तर के नजदीक स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में चल रहे महापुरुषों के जीवन परिचय से संबंधित पखवाड़े के तहत इसी कड़ी में आज एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया  जिसके मुख्य अतिथि सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पधारे श्री नीरज कुमार प्रवक्ता थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी भी वहां पहुंचे ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य श्री कैलाश शर्मा पाली ने बताया की विद्यालय में मनाए जा रहे महापुरुषों के जीवन परिचय से संबंधित पखवाड़े के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों में आजकल बच्चों को हम अलग-अलग महापुरुषों के जीवन परिचय के बारे में बताते हैं और आज इसी कड़ी में देव ऋषि नारद के बारे में बच्चों को बताया गया। मुख्य अतिथि महोदय श्री नीरज कुमार जी ने  अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि देव ऋषि नारद देवताओं के ऋषि थे जो देवलोक,पाताल लोक ,पृथ्वी लोक और नागलोक  सहित संपूर्ण सृष्टि का भ्रमण करते हुए खबरों का आदान प्रदान करते थे ।अतः: नारद मुनि जी सृष्टि के प्रथम पत्रकार भी हुए।
इस अवसर पर नपा प्रधान रमेश सैनी, पार्षद अशोक सैनी, कमल सैनी,मनोहर झुकिया ,मास्टर अमरसिंह सोनी आदि ने भी बच्चों को नारद मुनि के जीवन परिचय से अवगत करवाया और बताया कि ब्रह्मपुत्र नारद जी को महर्षि की उपाधि भी मिली हुई थी। वे सृष्टि के प्रथम पत्रकार होने के साथ-साथ संगीत के भी बहुत बड़े विद्वान थे इसलिए अपने एक हाथ में वीणा और दूसरे में खड़ताल  बजाते हुए नारायण भगवान का गुणगान करते हुए पूरी सृष्टि का भ्रमण करते थे।अन्त में नगर पार्षद अशोक सैनी के हाथों से सभी अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट करवा कर उनका सम्मान किया गया तथा विद्यालय प्राचार्य कैलाश शर्मा पाली की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top