महेंद्रगढ़,23 मई (अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय जेबीटी कॉलेज के नजदीक सलीमाबाद कुंए पर हनुमान जी के रोट के उपलक्ष में रामायण के संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हवन पूजन का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम केआयोजक श्री बनवारी लाल सैनी ,रामसिंह सैनी, अमीचंद सैनी एवं हरिसिंह सैनी सपरिवार थे।
जबकि यजमान के रूप में रोशन लाल सैनी ,प्रेम सैनी, सीताराम सैनी एवं मुकेश सैनी ने दरबार का पूजन करवाया।
कार्यक्रम का आगाज श्री आदर्श संकीर्तन मंडल महेंद्रगढ़ के संचालक अमरसिंह सोनी के द्वारा गणेश वंदना “गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते हैं” गाकर किया गया। उन्होंने बालाजी के और भी अनेक भजन 1.”लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का” 2.बजरंगबली महावीर बली” 3.दुनिया में देव हज़ारों हैं बजरंगबली का क्या कहना” आदि का संपुट लगाकर रामायण की सुंदर चौपाइयों का वर्णन किया ।
भाई दिनेश भगत ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना” सोनू सोनी ने “बालाजी मैने बुलावे रे पपीहा बोल्या पीपल में” गाकर अपने भजनों की प्रस्तुति दी ।
अन्य कलाकार राजसिंह इंदौरा और राजेश सैनी ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस दौरान फौजी साउंड सर्विस की भी लोगों ने बहुत सराहना की।
इस अवसर पर रमेश सैनी, रोहताश यादव, नरेश यादव, श्रीमती श्रवण देवी, चंदा देवी, लक्ष्मी देवी ,माया देवी, बबीता सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।