Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिगांव बवानिया में हुआ आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर...

गांव बवानिया में हुआ आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर मनीष यादव का सम्मान

महेंद्रगढ़,4 जून(अमरसिंह सोनी)।
आम आदमी पार्टी की ओर से डॉ मनीष यादव को युवा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक (  राज्यसभा सांसद) एवं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ( राज्यसभा सांसद) डॉ सुशील गुप्ता जी की ओर से सौंपी गई इस जिम्मेवारी को पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम बताया।

डॉ मनीष यादव को आम आदमी पार्टी की ओर से युवा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनके पैतृक गांव बवानिया में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त डॉ मनीष यादव युवा प्रदेशाध्यक्ष को गांव के सभी बुजुर्गों, माताओं, बहनों एवं युवा साथियों के द्वारा पगड़ी पहनाकर समृति चिन्ह भेंट किए गए और पुष्प मालाओं आदि से भव्य स्वागत किया ।

अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त युवा प्रदेशाध्यक्ष  डॉ मनीष यादव ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों की ओर से किए गए इस मान सम्मान के लिए मैं उनका बहुत-बहुत आभारी हूं ।आज मैं  जो भी हूं और जिस मुकाम पर भी हूं यह सभी मेरे गांव के बुजुर्गों, माताओं बहनों और साथियों के आशीर्वाद से हूं ‌। समस्त ग्राम वासियों की ओर से मिलकर पहनाई गई इस पगड़ी की मैं हमेशा इज्जत करूंगा और गांव की सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण भी करूंगा। उन्होंने बताया कि मैं जो भी कार्य करूंगा पूरी मेहनत, सच्ची लगन और ईमानदारी के साथ करूंगा। आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी आज पूरी दिल्ली, पंजाब सहित अनेक इलाकों में अपनी बागडोर मजबूती से संभाले हुए हैं तथा हरियाणा में भी लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ने लगा है। वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा में भी  आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी ।
इस अवसर पर गांव के सरपंच संजीव कुमार, सूबेदार लालचंद जी ,रामपाल जी ,सेठ सतनारायण जी ,पंडित रविंद्र जी, लीलाराम जी,रवि कुमार, परमेश, चेतन, सोनू बोहरा सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments