महेंद्रगढ,3जून(कुणाल सिंह)।
रोटरी क्लब महेंद्रगढ़ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रसार आभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय पायगा की एक जरुरतमंद छात्रा को साइकिल भेंट की गई।
क्लब के प्रधान मुकेश मेहता ने कहा कि कुछ समय पहले स्कूल की अध्यापिका मंजू वशिष्ठ ने बताया कि एक बच्ची पंचमुखी हनुमान मंदिर से पैदल चलकर पायगा स्कूल में आती है उसी को देखते हुए क्लब ने बच्ची की परेशानी को देखते हुए बच्ची को साइकिल भेंट की जिससे बच्ची के पढ़ने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े और अच्छे से पढ़ लिख सके। ओर बच्ची को स्कूल आने जाने में कोई दिक्कत न हो। क्लब सदैव ऐसे कार्य करता है जिससे की जरुरतमंद को सीधा उसका लाभ मिल सके।ओर साइकिल उपलब्ध करवाने के लिए डा. रविन्द्र गुगनानी का भी धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के संयोजक नरेश गोयल व सुरेश सैनी ने बताया कि क्लब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले जरूरत मंद बच्चो को पढ़ाई करने में आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। शिक्षा प्रसार अभियान के तहत बच्चो को नोटबुक्स, पेन, पेंसिल आदि सभी तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवा उनकी सहायता करता रहता है। उन्होंने बच्चो को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया जिससे बच्चे अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहां क्लब आगे भी इसी तरह सेवा के कार्य करती रहेगा।
इस अवसर पर बच्ची के माता पिता खुशी के आंसू के साथ क्लब का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि वीरभद्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब ने स्कूल की बच्ची की परेशानी को समझते हुए उसको साइकिल उपलब्ध करवाई इसके लिए हम क्लब के सभी सदस्यों का इस नेक कार्य के लिए समस्त गांववासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए क्लब का धन्यवाद किया।
स्कूल की मुख्य शिक्षिका व समस्त स्टाफ ने भी क्लब का बहुत बहुत धन्यवाद किया और एक प्रशस्ति पत्र भी क्लब को दिया।
इस अवसर पर सचिव सुशील शर्मा, बसंत गोयल, नवीन मित्तल, सुजान गुप्ता, आनन्द शर्मा, गोपेश मेहता, प्रवीण दीवान,मनीष अग्रवाल, दलीप गोस्वामी, गौरव गुप्ता, सुनीता देवी, हरेंद्र सिंह, अमृत लाल चोपड़ा, हरिराम, शकुंतला देवी, राधा देवी सहित सभी विद्यालय स्टाफ व गांववासी उपस्थित रहें।