महेंद्रगढ़,7जून (अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय ठाकुर जी मंदिर के पीछे मौहल्ला ढाणी में स्थित रामलीला परिषद के वरिष्ठ कलाकार एवं ठाकुर जी मंदिर के उप प्रधान रहे स्वर्गीय बालकिशन भारद्वाज की याद में रामायण के संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवाया गया। स्वर्गीय बालकिशन जी की माताजी श्रीमती विमला देवी एवं धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देवी की देखरेख में करवाए गए इस कार्यक्रम के यजमान उनके सुपुत्र प्रथम कुमार एवं पुनीत कुमार सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन ठाकुर जी मंदिर के पुजारी श्री विकास शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया। कार्यक्रम का आगाज श्री आदर्श संकीर्तन मंडल महेंद्रगढ़ के संचालक अमरसिंह सोनी के द्वारा गणेश वंदना “गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते हैं” गाकर किया गया। उन्होंने 1. हनुमत राज रहो आसन पर जब तक कथा राम की होय….2. कह रहे राम कथा शिवशंकर सुन रही पार्वती मन लाय …..आदि अनेक भजनों का संपुट लगाकर रामायण की सुंदर चौपाइयों से अपनी शानदार प्रस्तुति दी। भाई दिनेश सोनी ने “बालाजी मैने बुलावै रे पपीहा बोल्या पीपल मे” भाई दिनेश भगत ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना”आदि भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया । अन्य कलाकार राजसिंह इंदौरा एवं मोहित कुमार ने भी अपनी संगीतकला का बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा चारू साउंड सर्विस की भी लोगों ने बहुत सराहना की। ठाकुर जी मंदिर के वर्तमान प्रधान सोहनलाल भोलियान, बहन मधु कुमारी, बुआ जी हेमलता देवी,रामभगत शर्मा, विकास तिवाड़ी, नीरज तिवाड़ी, दिनेश वैद्य, कृपाराम, सतीश पाटोदिया, मनोज कुमार, वंश शर्मा ,मयंक शर्मा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।