हनुमानजी का ध्यान करने से मनुष्य की सभी प्रकार की विघ्न बाधाएं दूर होती हैं – गार्गी जी
महेंद्रगढ़,7जून(अमरसिंह सोनी)।
हनुमानजी का ध्यान करने से मनुष्य की सभी प्रकार की विघ्न बाधाएं दूर होती हैं – गार्गी जी
गत दिवस मंगलवार देर सायं कमला भवन धर्मशाला महेंद्रगढ़ के प्रांगण में छह दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का शुभारंभ किया गया जो दिनांक 6 जून मंगलवार से 11 जून रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 से 6:00 तक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान गीता कुटीर आश्रम हरिद्वार से पधारी स्वामी गीतानंद भिक्षु की परम शिष्या स्वामी मुक्तानंद भिक्षु( गार्गी जी) के द्वारा हनुमान हनुमान चालीसा, संकट मोचन एवं रामायण के सुंदरकांड पाठ से आध्यात्मिक सत्संग का शुभारंभ किया गया। महाराज जी ने अपने सत्संग के दौरान बताया कि हनुमान जी का ध्यान करने से वातावरण पवित्र होता है, बालाजी की विशेष कृपा होती है और मनुष्य की सभी प्रकार की विघ्न बाधाएं दूर होती है । इस अवसर पर सेठ भारत भूषण मंडी, शंकरलाल सोलूवाला, भरत खुराना, उमा खुराना, मनोज मोदी, शिवशंकर गर्ग सिब्बी, गौरव सोलूवाला ,हरिराम मेहता, बुद्धिप्रकाश एडवोकेट, लक्ष्मण धरसूंवाला,कैलाश धरसूंवाला, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,सतीश कुमार, सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।