आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाल जींद से किया 2024 का चुनावी शंखनाद-डॉ मनीष यादव

महेंद्रगढ़9,जून (अमरसिंह सोनी)।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है ,लेकिन प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है। इसी बात के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में गतिविधियां शुरू कर दी है।
गत दिवस 8 जून गुरुवार को हरियाणा के जींद जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में हरियाणा युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव की अगुवाई में भी  सैंकड़ों समर्थक एक विशाल काफिला बनाकर शामिल हुए।

डॉ मनीष यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालते आप के कार्यकर्ता


आप पार्टी द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा में पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंतमान, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष डा सुशील गुप्ता, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनुराग ढ़ांढ़ा सहित पार्टी के अनेक शीर्ष नेताओं ने पहुंचकर चुनावी बिगुल फूंका।
पार्टी सुप्रीमो  श्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली मेरी कर्मभूमि है तो हरियाणा मेरी जन्मभूमि है। अब मैं जन्मभूमि का भी कर्ज उतारने की कोशिश करूंगा ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के पास विकल्प है आम आदमी पार्टी को वोट देकर हरियाणा में भी विकास के रास्ते खोले जा सकते हैं  जिससे की यहां के लोगों को बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हो सकें।वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंतमान ने भी बताया कि  पहले तो हरियाणा भी पंजाब का ही एक हिस्सा था इसलिए हरियाणा की ओर से भी अगर आप पार्टी को ताकत मिलेगी तो हरियाणा में विकास कार्यों के मार्ग खुलेंगे ।
आप पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव ने भी पार्टी के सभी युवाओं एवं पत्रकारों को बताया कि हरियाणा का दिल कहलाने वाले जींद में आयोजित इस तिरंगा यात्रा से आम आदमी पार्टी ने सन 2024 का जबरदस्त चुनावी शंखनाद किया है ।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब दिल्लीऔर पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के लोगों की भी पसंद बनती जा रही है और वह दिन दूर नहीं जिस दिन हरियाणा में भी आप पार्टी अपनी सरकार बनाएगी।
यह तिरंगा यात्रा जींद के कुंदन सिनेमा से शुरू हुई जो एसडी स्कूल पर पहुंचकर संपन्न हुई जिसमें हरियाणा के कोने-कोने से आम आदमी पार्टी के अनेक बड़े-बड़े दिग्गज  और  हजारों युवा भी शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top