आध्यात्मिक सत्संग में स्वामी मुक्तानंद ने सुनाया सुग्रीव मित्रता का प्रसंग

महेंद्रगढ़,11जून (अमरसिंह सोनी)।
आप पार्टी युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव,भाजपा नेता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा एवं कांग्रेस पार्टी युवा नेता अक्षत राव भी पहुंचे  आशीर्वाद लेने

स्थानीय कमला भवन धर्मशाला में श्री गीता साधक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से चल रहे 6 दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग में हरिद्वार से पधारी स्वामी गीतानंद भिक्षु की परम शिष्या स्वामी मुक्तानंद गार्गी जी ने सत्संग के पांचवें दिन शनिवार को को प्रभु राम और सुग्रीव की मित्रता का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि सीता हरण के पश्चात हनुमान जी के माध्यम से प्रभु श्रीराम की मित्रता सुग्रीव से हुई। रामजी ने बाली का वध करके अपने मित्र सुप्रीम को वहां का राजा बनाया और और वानर राज सुग्रीव ने भी मां सीता का पता लगाने के लिए हनुमान जी को लंका में भेजा तथा बाद में अपनी पूरी सेना सहित लंका पर चढ़ाई  करके अत्याचारी रावण का वध करवाया। इस प्रसंग से हमें शिक्षा मिलती है कि सच्चे मित्र ही मित्र का दुख दूर करते हैं इसलिए हमें भी संकट के समय अपने मित्र की भरपूर सहायता करनी चाहिए ।सत्संग के दौरान आप पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर मनीष यादव ,कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अक्षत राव तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा भी सपरिवार  स्वामी मुक्तानंद जी से आशीर्वाद लेने के लिए वहां पहुंचे।
आप पार्टी युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव नेअपने संबोधन में बताया कि आज सौभाग्य से हमें भी सत्संग में पहुंचकर गुरुजी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ क्योंकि आज के युग में संत समागम और हरि कथा बहुत ही दुर्लभ होती है । सत्संग के माध्यम से हमें प्रेरणा मिलती है कि जहां सच्चाई और ईमानदारी होती है वहां ईश्वर का वास होता है । साक्षात ईश्वरस्वरूप गुरु जी की कृपा हम पर हमेशा इसी प्रकार बनी रहे ताकि हम सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर इसी प्रकार चलते रहे ताकि किसी भी प्रकार के नकारात्मक सोच विचार हमारे मन में ना आएं।
अन्य प्रवक्ता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा एवं कांग्रेस के युवा नेता अक्षत राव ने भी श्रोताओं को सत्संग की महिमा बताई।
इस अवसर पर डाक्टर अनीश यादव,सेठ भारत भूषण मंडी, शंकरलाल सोलूवाला, हरिराम मेहता,भरत खुराना, मनोज मोदी, सेठ भूपेन्द्र गोयल,पाथड़ौली वाले,गौरव बुडिन,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,मुकेश मेहता, बसंत सेठ मंडी ,शिवशंकर सिब्बी, गौरव सोलूवाला,अशोक बंसल बुचावासिया, सुनील शास्त्री, मनोज जेरपुरिया, नरेश चेयरमैन, सतीश श्रवण सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top