Monday, December 23, 2024
Homeधर्मभगवान ही इस संसार रूपी बगिया का सबसे बड़ा माली है -स्वामी...

भगवान ही इस संसार रूपी बगिया का सबसे बड़ा माली है -स्वामी मुक्तानंद

महेंद्रगढ़,10 जून(अमरसिंह सोनी)।
गुरु का दर्जा भगवान से भी बढ़कर है – सुरेंद्र कौशिक
श्री गीता साधक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से स्थानीय कमला भवन धर्मशाला में चल रहे छह दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग में चौथे दिन शुक्रवार को श्री गीता कुटीर आश्रम हरिद्वार से पधारी स्वामी गीतानंद भिक्षु की परम शिष्या स्वामी मुक्तानंद गार्गी जी ने अपने प्रवचन के दौरान आत्मा- परमात्मा और ईश्वरीय शक्ति के बारे में लोगों बताया ।
उन्होंने कहा कि इस पूरी सृष्टि में जीव ,जंतु ,पेड़, पौधे, कंकर, पत्थर ,पहाड़ आदि सभी भगवान ने बनाए हैं। इस दुनिया में जो कुछ भी होता है वह भगवान की मर्जी से ही होता है। उसकी मर्जी के बिना कहीं पत्ता भी नहीं हिल सकता ।  अतः भगवान ही इस संसार रूपी बगिया का सबसे बड़ा माली और सबसे बड़ा कारीगर है।
सत्संग के दौरान गुरु जी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक ने अपने संबोधन में  गुरुओं की महिमा के बारे में बताया और कहा कि गुरु का दर्जा भगवान से भी बढ़कर होता है। गुरुओं  के माध्यम से ही हम भगवान को प्राप्त कर सकते हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं जिस तरक्की पर हूं,जो कुछ भी हूं  और जिस मुकाम पर भी हूं वह संतों की कृपा से ही हूं।
इस अवसर पर सेठ भारत भूषण मंडी, शंकर लाल सोलूवाला, हरिराम मेहता,भरत खुराना, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,उमा खुराना, मनोज मोदी, मुकेश मेहता, बसंत सेठ मंडी,वेद धरसूंवाला नरेश चेयरमैन, सुरेंद्र बंटी ,शिवशंकर गर्ग सिब्बी, गौरव सोलूवाला, बुद्धि प्रकाश एडवोकेट, मनोज जेरपुरिया,लक्ष्मण धरसूंवाला,नरेश सोलूवाला, कैलाश धरसूंवाला, सतीश श्रवण,नीरज तिवाड़ी सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments