महेंद्रगढ़,15 जून (अमरसिंह सोनी )।
गत दिवस स्वर्गीय श्रीमती संतरा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रामलाल जी गर्ग की यादगार में उनके सुपुत्रों राजेंद्र गर्ग एवं श्रीमती शालिनी गर्ग तथा शिवशंकर गर्ग एवं श्रीमती रेखा गर्ग की ओर से गत दिवस 13जून मंगलवार को श्री गोपाल गौशाला बूचियावाली (श्री बालाजी धाम मंदिर) पर बड़ी सवामणी, भंडारा एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवाया गया जिसके प्रबंधक श्री पवन भारद्वाज जी थे।
कार्यक्रम का पूजन मंदिर के पुजारी पंडित राजन शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।जबकि आप पार्टी युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव ने भी वहां पहुंच कर बालाजी के दर्शन किए।
श्री गोपाल गौशाला बूचियावाली के नवनियुक्त प्रधान नवीन राव ने बताया कि इस गौशाला के मंदिर परिसर में प्रत्येक मंगलवार को भक्तों के द्वारा सवामणी एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ करवाया जाता है।जिसमें अनेक भक्तलोग भगवान के दर्शन करने आते हैं।
गत दिवस मंगलवार 13 जून को श्री राजेंद्र गर्ग एवं शिवशंकर गर्ग उर्फ सिब्बी की ओर से करवाए गए भंडारे के अवसर पर हरियाणा यादव महासभा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट शैलेंद्र सिंह शैली, आप पार्टी युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर मनीष यादव, सीआर ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अनीश यादव, सेठ भूपेंद्र गोयल, गौशाला प्रधान नवीन राव ,पूर्व प्रधान विनय खेड़ीवाला, सुरेश लावनिया,मनीष रहेजा,संजय मित्तल ,मुकेश मेहता ,सुरेंद्र बंटी, रीना बंटी, सेठ बसंत गोयल,मनोज मोदी ,जुगल राजस्थानी,मुकेश झूकिया ,राजीव खुराना,दर्शन खुराना,सुरेश अरोड़ा, कांग्रेस युवा नेता अरुण राव,राजेश गुप्ता,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,कृष्ण चेयरमैन,डाक्टर विष्णु शर्मा, महेंद्र चामधेड़ा,महावीर सरपंच ,कोमल खुराना,पवन खैरवार,नरेश चेयरमैन ,गिरीश कानोड़िया,महेश सोनी,पंकज खेड़ी वाला,पवन जिंदल, रोहतास सोनी, सुशील बिढ़ाट, आनंद शर्मा,प्रदीप बालरोड़िया, ईश्वर तिवाड़ी,रामप्रताप जांगिड़, रामभगत, सुनील कनौड़िया, राजेश सैनी, अरविंद खेतान, संदीप खोरीवाला, दिनेश खोरीवाला, दीपक गर्ग, दिनेश गोयल व बी एल यादव एडवोकेट सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।