महेंद्रगढ़,15 जून(कुणाल सिंह)।
क्षेत्र के पहले आईआईटी इंजीनियर श्री राव सत्यपाल इंजीनियर की धर्मपत्नी व समाजसेवी राजेश यादव तथा रमेश राव पायलट एडवोकेट, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा यादव महासभा, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय यादव महासभा,भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे, हरियाणा लाइव समाचार पत्र के स्वामी व संपादक,लेखक तथा समाजसेवी की माता जी श्रीमती धनपति देवी का आज मेदातां अस्पताल,गुरुग्राम में स्वर्गवास हो गया है । उनका अंतिम संस्कार कल 16 जून को राव तुला राम चौक के नजदीक,लॉर्ड कृष्णा गार्डन,महेंद्रगढ़ के पीछे प्रातः 11 बजे किया जाएगा ।
श्रीमती धनपति देवी जी मिलनसार स्वभाव की स्वामी व नेक तथा धार्मिक विचारों की थी। सभी से दिल से व प्यार से मिलती थी। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।
ॐ शांति ॐ