महेंद्रगढ़,17जून(अमरसिंह सोनी)।
आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन संपर्क अभियान के तहत गत दिवस वीरवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव पाल मे पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव वहां पहुंचे और उनके हाथों से सैंकड़ों युवाओं ने पटका पहनकर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
वहां पहुंचने पर सभी ग्रामीणों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और सैंकड़ों युवाओं ने आप पार्टी में अपनी आस्था जताई।
युवा प्रदेशाध्यक्ष डा मनीष यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आज प्रदेश की भाजपा- जजपा सरकार झूठ,लूट और फूट की बुनियाद पर खड़ी है। इनके द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया गया ।आज जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है । उन्होंने कहा कि चुनाव बेहद करीब है मात्र 1 साल का समय भी नहीं बचा है और अब भाजपा सरकार के जाने का समय आ गया है। आने वाले समय में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर संपूर्ण हरियाणा में भी आप पार्टी की सरकार बनेगी और सभी हरियाणा वासियों को फ्री बिजली, पानी, अच्छी सड़कें और उच्च शिक्षा आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएगी । इस विधानसभा क्षेत्र के सभी व्यक्तियों की सेवा के लिए मैं हमेशा तैयार हूं और तैयार रहूंगा ।
आज के संपर्क अभियान में उनके साथ सीआर ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अनीश यादव, भूपेन्द्र गोयल ,युवा जिलाध्यक्ष संदीप सेठ, संदीप सुंदरू,मोनू रिवासा,ललित सिसोठिया , सोमबीर, भारत, आशीष गांधी, आर्यन ,अजय ,अमित, अंकित, अमित सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।