महेंद्रगढ़, 8अगस्त(अमरसिंह सोनी)।
श्री भगवानदेव गुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से शहर की दीवान कालोनी के प्रिंस वेंकट हॉल में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक ज्ञान उत्सव में गत दिवस सोमवार को दूसरे दिन की कथा में महामंडलेश्वर योगाचार्य ब्रह्मलीन स्वामी भगवानदेव के परम शिष्य महंत स्वामी दिनेशानंद महाराज के द्वारा शुकदेव जी की ईश्वर भक्ति एवं विदुर जी की कथा का वर्णन किया गया।
लगातार दूसरे दिन सोमवार की कथा में भी आप पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनीष यादव बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे जबकि उनके वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश यादव एवं भूपेन्द्र गोयल भी उनके साथ वहां पहुंचे। प्रसाद की व्यवस्था सेठ मुकेश खोरीवाला एवं महेन्द्र शर्मा जी की ओर से की गई।
शुकदेव जी की ईश्वर भक्ति एवं विदुर जी की कथा के अतिरिक्त गुरुजी ने भगवान के विविध अवतारों का वर्णन ,राजा परीक्षित की कथा, अश्वत्थामा की पराजय, भगवान का विराट स्वरूप वर्णन एवं गीता के उपदेश आदि का वर्णन भी किया ।
इस अवसर पर समिति के प्रधान मुकेश झूकिया, संरक्षक मनोहर लाल झूकिया, प्रचार मंत्री सुरेश शर्मा, कैशियर सुभाष झूकिया, रतनलाल पाल वाले,रमेश कुमार,बालकिशन नांगलिया, नितिन राजस्थानी, ममता राजस्थानी, अशोक बुचावास, अशोक निम्भेड़िया,प्रमोद कुमार धौली वाले,अक्खीराम सैनी,,गोपीराम, रतनलाल राठी , डॉक्टर सुकेश दीवान , सुनील निम्भेड़िया, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी , पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,राजेंद्र राठी, रमेश परतापुरिया, प्रेम चौधरी ,सत्येंद्र शर्मा ,धर्मवीर टैन्ट वाले एवं एडवोकेट लालचंद सैनी सहित समिति के समस्त पदाधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।