किसानों को मुआवजा दे सरकार-राव दान सिंह

महेंद्रगढ़,10अगस्त(शैलेन्द्र सिंह)
आज राव दान सिंह विधायक ने अपने हल्के महेंद्रगढ़ में कई क्षेत्रों में किसानों के खेतों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से किसानों पर कुदरत और सरकार दोनों की मार पड़ रही है। पहले बरसात, फिर बाढ़ और फिर फसल में कीड़े का लग गए हैं।लेकिन इन सभी पर सरकार अपना खोखला ढोल ही पीटती रही। बाजरे की फसल में कीड़ा जमीन से चोटी तक लगा हुआ है। बरसात ज्यादा होने व नमी का मौसम बने रहने के कारण बाजरे की फसल में कीड़ा लग गया है।खेतों में बहुत अच्छी फसल खड़ी थी लेकिन कीड़ा लगने के कारण किसान की सारी फसल नष्ट होती जा रही है जिसके कारण किसान को मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

फसल में लगा कीड़ा

उन्होंने कहा कि पूरी फसल बर्बाद हो गई है। सरकार से मेरी अपील है कि लगभग 30,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा किसान को तत्काल दे। आज किसान सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है,सरकार अपना धर्म निभाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top