Wednesday, January 8, 2025
Homeराजनीतिचर्चित चेतन राव ने शुरू की जन-जन यात्रा

चर्चित चेतन राव ने शुरू की जन-जन यात्रा

महेंद्रगढ़,10 अगस्त(शैलेन्द्र सिंह)।
नगर के पार्षद प्रतिनिधि चर्चित चेतन राव ने गत दिवस अपनी जन-जन यात्रा की शुरुआत की। चेतन राव ने बताया कि 5 अगस्त को चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद, महेंद्रगढ़ पधारे थे।उस दिन उन्होंने मेरे द्वारा पूरे हरियाणा प्रदेश में ट्रैक्टर पर निकाले जाने वाली जन-जन यात्रा का रिबन काटकर शुभारंभ किया था। महेंद्रगढ़ में उनकी यात्रा का गंगा देवी पांडे आई हॉस्पिटल पर पूर्व पार्षद, कवि,लेखक एडवोकेट शैलेंद्र सिंह व अन्य लोगों ने स्वागत किया।

राव का स्वागत करते एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह


चर्चित चेतन राव ने बताया कि उनकी यह यात्रा लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए निकाली जा रही है। हरियाणा सरकार प्रदेश की आम जनता को प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर, फैमिली आईडी के नाम पर व हर बात में ऑनलाइन के नाम पर परेशान कर रही है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। गरीब, मजदूर, व्यापारी के पास काम नहीं है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं इसलिए आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए मैं लोगों को जागरूक करने के लिए यह जन- जन यात्रा निकाल रहा हूं। मेरी यात्रा हरियाणा प्रदेश के सभी नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगमों में जाएगी और लोगों को जागरूक करेगी। यात्रा के दौरान लोगों को पेड़ लगाने और उनकी रक्षा करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर विक्की सैनी,जगजीत यादव,इंद्रपाल यादव, जितेंद्र जीतू शर्मा, बिसंभर सैनी, प्रदीप यादव, रतन लाल यादव,दीपक तनेजा,वीकेश सैनी व सतीश पाटोदिया आदि ने उनका स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments