महेंद्रगढ़,11अगस्त(अमरसिंह सोनी)।
श्री भगवानदेव गुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से शहर की दीवान कालोनी के प्रिंस वेंकट हॉल में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक ज्ञान उत्सव में गत दिवस वीरवार को पांचवें दिन की कथा में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय विधायक राव दानसिंह जी थे।
महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला,माखनचोरी, रासलीला, पूतना वध एवं गिरिराज पूजन की कथा का वर्णन किया गया तथा इस दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में श्रीकृष्ण बाल लीलाओं की मनमोहक झांकियां भी बनाई गई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ युवा नेता अरुण राव, मीडिया सलाहकार राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद मोहनलाल जोशी, ईश्वर सोनी, कृष्ण यादव भी पहुंचे। सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था सेठ गोपीराम की तरफ से की गई।
मुख्य अतिथि दानसिंह जी ने अपने संबोधन में बताया कि भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न प्रकार की लीलाओं का वर्णन है । इसमें साधन ज्ञान ,सिद्ध ज्ञान, साधन भक्ति, सिद्धा भक्ति ,मर्यादा मार्ग, अनुग्रह मार्ग , द्वैत अद्वैत, समन्वय के साथ साथ प्रेरणादाई विविध उपाख्यानों का अद्भुत वर्णन है । इसे सुनने से मुक्ति की प्राप्ति होती है।
गिरिराज पूजन की कथा का वर्णन करते हुए गुरुजी ने बताया कि गिरिराज जी के मान सम्मान और पूजन को देखकर देवराज इंद्र क्रोधित हो गए और उन्होंने भयंकर मूसलाधार वर्षा प्रारंभ कर दी जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी ।ऐसी संकट की घड़ी में देवराज इंद्र का मान मर्दन करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी चिटली उंगली पर उठाया और इंद्र के प्रकोप से सभी भक्तों की रक्षा की। अतः भगवान गिरिराज भी हमारे पूज्य देव हैं।
इस अवसर पर समिति के प्रधान मुकेश झूकिया, संरक्षक मनोहर लाल झूकिया,आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुकेश दीवान, कैशियर सुभाष झूकिया,प्रचार मंत्री सुरेश शर्मा, नितिन राजस्थानी, अक्खीराम सैनी,सुशील बिढ़ाट,पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी,फूलचंद झूकवाले ,कुलभूषण भारद्वाज, राधेश्याम शर्मा ,एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित समिति के समस्त पदाधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।