कनीना,11अगस्त(संदीप कुमार)।
बीते कल कनीना नगर पालिका मे महेंद्रगढ़ नगर पालिका के पार्षद प्रतिनिधि चर्चित चेतन राव की जन-जन यात्रा पहुंची। सांसद दीपेंद्र हुड्डा के फैन चेतन राव का कनीना वासियो ने फूल मालाओं के साथ जोर दार स्वागत किया।लोगों द्वारा लगाए गए जय कारो की गूंज बहुत ही ज्यादा थी। इस पर चर्चित चेतन राव ने सभी पिता तुल्य बुजर्गो और साथियो का धन्यवाद किया।
चर्चित चेतन राव ने बताया कि उनकी इस यात्रा का शुभारंभ 5 अगस्त को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने महेंद्रगढ़ से किया था। उनकी यात्रा लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए निकल जा रही है। सरकार ने प्रदेश की जनता को फैमिली आईडी के नाम पर, प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर, सब कुछ ऑनलाइन करने के नाम पर परेशान कर रखा है। युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। व्यापारी, मजदूर के लिए काम नहीं है।इसीलिए मैं पूरे प्रदेश की नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगमों में इस यात्रा को लेकर जाऊंगा और लोगों को जागरूक करूंगा।इस मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उन पेड़ों की सुरक्षा करने का आह्वान भी किया।। इस अवसर पर तेजपाल यादव,राजकुमार महलावत, कंवर सिंह,टिंकू,विक्रम,सुरेन्द्र व सत्तू सहित अनेकों नगर वासी मौजदू थे।