हमें बिना बुलाए किसी भी उत्सव में नहीं जाना चाहिए – श्री अरविंद जी महाराज

महेंद्रगढ़,18अगस्त(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक स्थित कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को  इलाहाबाद प्रयागराज से पधारे कथावाचक श्री अरविंद जी महाराज के द्वारा सती चरित्र एवं शिव पार्वती विवाह का सुंदर वर्णन किया गया । इस दौरान उन्होंने दक्ष प्रजापति द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ,पार्वती के पूर्व जन्म की कथा, कामदेव भस्म और भगवान शिव पार्वती  विवाह कथा भी सुनाई।
इस कार्यक्रम के यजमान सीए साहब राहुल के पिताश्री हरिराम बंसल  सपरिवार थे जिन्होंने विधिवत पूजा संपन्न करवाई और सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था गुप्त दानी की तरफ से हुई।
कथा के दौरान गुरु जी ने बताया कि मां पार्वती पूर्व जन्म में दक्ष प्रजापति की पुत्री सती ही थी जो शिव के मना करने के बावजूद अपने पिता  के यहां अश्वमेध यज्ञ में गई और वहां शिव का अपमान सुनकर अग्नि में कूदकर स्वयं को भस्म कर लिया और बाद में राजा हिमालय के यहां पार्वती के रूप में जन्म लेकर शिव से विवाह किया।अतः इस प्रसंग  से शिक्षा मिलती है कि हमें बिना बुलाए  किसी भी उत्सव में नहीं जाना चाहिए । गुरु जी के द्वारा वर्णित शिव पार्वती विवाह के सुन्दर प्रसंग की तो सभी लोगों ने बहुत ही सराहना की।
इस अवसर पर मंडल के प्रधान  अरविंद खेतान,संस्थापक सुनील गर्ग,दिनेश खोरीवाला,भक्त मुरारी लाल अग्रवाल,वेद टैनीवाला, श्रीमोहन वशिष्ठ, रमेश परतापुरिया,महेश जोशी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, दीपक गर्ग, कैलाश शर्मा,राजेश सैनी,रामभगत ,सुनील कुमार कानोड़िया ,गिरीश कानोड़िया,अतुल कुमार दीवान ,दलीप गोस्वामी, सुरेश खोरीवाला , कैलाश धरसूंवाला, रामप्रताप जांगिड़ ,वेद धरसूंवाला, अनिल कानोड़िया, संजय खोरीवाला सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top