महेंद्रगढ़,22अगस्त(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक स्थित कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय श्रीराम कथा के छठे दिन मंगलवार को इलाहाबाद प्रयागराज से पधारे कथावाचक श्री अरविंद जी महाराज के द्वारा रामजी की बारात एवं सीता जी की विदाई का प्रसंग सुनाया गया जिसमें मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में कैलाश शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योति शर्मा ने राम और सीता की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान विष्णु सोनी एवं सुरेश कुमार अरोड़ा थे जिन्होंने सपरिवार पहुंच कर भगवान राम एवं सीता जी को तिलक किया और पूजा सम्पन्न करवाई तथा सभी महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
गुरुजी ने बताया कि सीता स्वयंवर के पश्चात राम -जानकी विवाह उत्सव को लेकर अयोध्या नरेश राजा दशरथ जी बारात लेकर राजा जनक के यहां पहुंचे जिसमें रामजी के साथ साथ उनके तीनों भाई (लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न) भी दूल्हा बनकर रथ पर सवार थे। राजा जनक के यहां पहुंचने पर बारात का भव्य स्वागत किया गया और मिथिला नगर के सभी लोगों ने पुष्प वर्षा की। फेरों के पश्चात राजा जनक ने पूरी बारात को मान सम्मान देकर विदा किया और महिलाओं ने विदाई गीत गाए।
इस अवसर पर मंडल के प्रधान अरविंद खेतान,संस्थापक सुनील गर्ग,दिनेश खोरीवाला, समाजसेवी नवीन राव, शिवशंकर गर्ग,पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी, सुरेंद्र बंटी,हरिराम मेहता, दयाशंकर तिवाड़ी,राजेश सैनी, सुनील कानोड़िया, अमरसिंह सोनी,अतुल कुमार दीवान,दीपक गर्ग,अशोक पांडे,रमेश पांडे, प्रभाकर तिवाड़ी ,तरूण त्रिपाठी सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।