महेंद्रगढ़,22अगस्त(शैलेन्द्र सिंह)।
गाँव नांगल माला से गाँव धौली तक बनेगी नई सड़क।यह जानकारी देते हुए श्री सूंडा राम ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप मालड़ा ने बताया कि इस नई सड़क के बनने के रास्ते में आने वाली लगभग सभी अड़चन को दूर कर लिया गया हैं। लोकनिर्माण विभाग के XEN, SDO, JE आदि के साथ बैठकर सारी बारिकियां समझी हैं,गाँव माण्डोला के सरपंच प्रतिनिधि बड़े भाई हंसराज जी और धौली- झांखडी के सरपंच छोटे भाई अमित जी के साथ बैठक की। लगभग 85% जमीन ई-भूमि पोर्टल पर अपलोड करवा ली गई है। जल्द रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी और फिर विभाग इस सड़क निर्माण के टेंडर जारी कर देगा। लगभग दो दर्जन गाँवों को सीधा लाभ होगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस सड़क के बनने से सतनाली केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट-पाली से जुड़ जाएगी।इस कार्य में माननीय सांसद श्री धर्मबीर सिंह जी का विशेष सहयोग रहा है।