जयपुर,24अगस्त(ब्यूरो)।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ से विधायक,जयपुर ग्रामीण लोकसभा के प्रभारी राव दान सिंह ने गत दिवस जयपुर ग्रामीण लोकसभा के जमवा,रामगढ व आमेर विधानसभा के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव हेतु बैठक की।
राव दान सिंह का कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं में जोश देखने लायक था।
इस बैठक को संबोधित करते हुए राव दान सिंह ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार में महंगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बेलगाम हो गया है।धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है।मणिपुर में क्या हुआ आप सभी को पता ही है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने लोगों की भलाई में अनेकों योजनाएं चलाई है और उन पर काम कर रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में आप जन-जन को बताएं।आगामी चुनावों हेतु आप पूरी लगन और मेहनत से कार्य करें। इस बैठक के माध्यम से उन्होनें सभी पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी दी गई।
#म्हारा_महेंद्रगढ़ #INCHaryana #INCIndia #Congress #विपक्ष_आपके_समक्ष