महेंद्रगढ़,24अगस्त(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक स्थित कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन वीरवार को श्रीराम दरबार एवं गुरू जी की विशेष पूजा से श्री रामकथा का समापन समारोह मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा कथाव्यास स्वामी अरविंद जी महाराज सहित उनके साथ आए हुए कलाकारों एवं भक्तों को मान सम्मान से विदा किया गया।
श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ के प्रधान अरविंद खेतान और संस्थापक सुनील गर्ग ने इस सात दिवसीय श्रीराम कथा आयोजन में सेवा और सहयोग करने वाले सभी अतिथियों को राम दरबार का स्मृति चिन्ह और दुपट्टा भेंट करके सम्मानित किया और सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर मंडल के प्रधान अरविंद खेतान,संस्थापक सुनील गर्ग,दिनेश खोरीवाला,दीपक गर्ग, रामभगत,गिरीश कानोड़िया, मनीष चौधरी,रामप्रताप जांगिड़,कैलाश धरसूंवाला,सुनील कानोड़िया, राजेश सैनी, नीतीश शर्मा,अमरसिंह सोनी, रवि खोरीवाला,अतुल दीवान, श्रीमोहन वशिष्ठ, अरूण खेतान, सुरेंद्र फौजी, कैलाश शर्मा सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।