महेंद्रगढ़,1सितम्बर(शैलेन्द्र सिंह)।
बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आज बार रूम में प्रधान राजीव यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सरकार द्वारा जल्द से जल्द पास किया जाए। तथा हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के बर्बरता पूर्ण व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई व दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई।साथ ही फरीदाबाद में महिला अधिवक्ता पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई झूठी एफआईआर को रद्द करने की मांग सभी वकीलों द्वारा सर्व समिति से की गई।
आज की बैठक में आज 1 सितंबर को कोर्ट के सभी कार्य वकीलों के समर्थन में स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में बार के सभी पदाधिकारियों सहित बार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।