21 सितम्बर से मदभागवत कथा का होगा आयोजन

महेंद्रगढ़,13 सितम्बर(शैलेन्द्र सिंह)।
श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति,महेन्द्रगढ़ श्री मदभागवत कथा का आयोजन करने जा रही है।
यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान मुकेश मैहता ने बताया कि विगत 55 वर्षो से भी अधिक समय से अपने भक्तो को लगातार आशीर्वाद देते आ रहे परम पूज्यनीय महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विज्ञानानन्द सरस्वती जी महाराज परम पिता परमात्मा रूप में 21 सितम्बर से 28 सितंबर तक श्री मदभागवत को अपनी ओजस्वी व मधुर वाणी से सुनाने व हम सबको आशीर्वाद देने बाबा जयरामदास धर्मशाला मे आ रहे है।
जिसमें आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है ओर सभी भक्तों से विनम्र निवेदन भी है की 21 सितम्बर,वार वीरवार को सुबह 8:30 बजे कलश यात्रा मे शामिल होकर व शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा सुनकर आशीर्वाद प्राप्त करे।

कलश यात्रा में सभी माताएं बहनें पीली साड़ी पहन कर आने की कोशिश करे। कलश यात्रा बाबा जयराम धर्मशाला से चलकर आजाद चौक होते हुए वापस जयराम धर्मशाला पहुंचेगी।
कलश उठाने के इच्छुक भक्त नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
           मोबाइल नंबर –
8396848147,9416418309,  9416063663,9416331033
           

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top