Home हरियाणा अंकित आसोदिया सैन ने लोहारू के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश जायलवाल सैन से की...

अंकित आसोदिया सैन ने लोहारू के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश जायलवाल सैन से की मुलाकात

0
131

महेन्द्रगढ़,18सितंबर(शैलेन्द्र सिंह)।
सैन समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित आसोदिया सैन ने लोहारू में सबसे पुराने सामाजिक कार्यकर्ता  जगदीश जायलवाल सैन प्रधान शहीद भगतसिंह कल्याण समिति लोहारू व सैन समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला भिवानी से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई क्योंकि वे लोहारू शहर के जाने माने एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।उन्होंने मुझे उन जगहों को दिखाया जो उनके प्रयासों से आज सुन्दर और सुरक्षित है जैसें सैन मन्दिर,सती माता मंदिर, शीतला माता मंदिर व जमुवाये माता मन्दिर।लोहारू के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार उनके प्रयासों से हुआ। ये सब देखकर मेरा दिल खुश हुआ।शहीद-ए-आजम भगतसिंह चौंक भी उनके प्रयासों से बना है।लोहारू में वे खुद उस चौंक की सफाई करते हैं आज मैंने खुद देखा तो मैं यह कहना चाहता हूं ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता बहुत कम मिलते हैं और  बीस सालों से लगातार समाज सेवा में अपना जीवन दिया हो। और वे सैन समाज से हो कितनी खुशी की बात है ।
मुझे शहीद भगतसिंह की फोटो देखकर सम्मानित किया और मेरे साथी महेश को भी सम्मानित किया।मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here