महेंद्रगढ़,18सितंबर(शैलेन्द्र सिंह)।
चमार संघर्ष समिति की एक बैठक स्थानीय अंबेडकर भवन महेंद्रगढ़ में पन्नीलाल जी माजरा की अध्यक्षता में हुई।यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से एडवोकेट अंजय कुमार नेहरा को जिला प्रधान व सरपंच रामनिवास खेड़ी को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई।
समिति के भिवानी जिला के प्रधान जोगेंद्र चौहान व प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने समिति की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति पिछले 30 वर्षों से समाज के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रही है ।
प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति को दो भागों में बांटना चाहती है इसका मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में चला हुआ है । उसको दरकिनार करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति को दो भागों में बाँटते हुए एससी और डीएससी बना दी है । जो अनुसूचित जाति के हितों के लिए खतरनाक है । अनुसूचित जाति के तोड़ने के लिए सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मांगेराम तोंदवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार फूट डालो राज करो की नीति अपना रही है । जो हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति बर्दाश्त नहीं करेगी।
समिति के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने बताया समिति पिछले 10 वर्षों से निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने , एस सी जाति का बैकलॉग पूरा करने , चमार रेजीमेंट बहाल करने वह प्रदेश में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना करने, प्रमोशन में रिजर्वेशन लागू करने के मुद्दों को लेकर के संघर्षरत है । जिसके लिए सरकार को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन दलित विरोधी भाजपा सरकार इन मुद्दों को आसानी से मानने वाले नहीं है । इसलिए संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
आज की बैठक में समिति के जिला वरिष्ठ उप प्रधान फायर ऑफिसर रमेश सियाग ,जय किशन चोपड़ा ,महासचिव प्रदीप भागोतिया ,डॉक्टर विष्णु सरोहा ,भिवानी के जिला प्रधान जोगिंदर चौहान आदि ने अपने विचार रखें।
महेंद्रगढ़ के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति की नीतियों का हम जन-जन् तक प्रचार प्रसार करके समाज को न्याय दिलाने के लिए दिन रात मेहनत करके अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।
एडवोकेट अंजय कुमार व सरपंच रामनिवास ने कहा समाज ने उन्हें जो जिम्मेवारी सोपी है उनको बखूबी निभाकर समाज की भलाई के लिए काम किया जाएगा ।