महेंद्रगढ़,23 सितंबर(अमरसिंह सोनी)।
श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति महेंद्रगढ़ की ओर से करेलिया में बाजार स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव में हरिद्वार से पधारे श्रीश्री1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने गत दिवस शुक्रवार तीसरे दिन की भागवत कथा में राजा परीक्षित के जन्म, कर्म ,मोक्ष की कथा, अश्वत्थामा का निंदनीय कृत्य और उसकी पराजय,विदुर जी के उपदेश, भगवान का विराट स्वरूप वर्णन, वराह अवतार, भक्त प्रहलाद की भक्ति, कर्मद देवहूति विवाह एवं कपिल के रूप में भगवान के अवतार का वर्णन किया जबकि मंच संचालन का कार्य प्रवक्ता सुशील शर्मा की ओर से किया गया ।
कपिल अवतार का वर्णन करते हुए गुरुजी ने बताया कि भगवान विष्णु ने कपिल मुनि के रूप में पंचम अवतार लिया था ।कपिल मुनि सांख्य शास्त्र के प्रवर्तक माने जाते हैं। उन्होंने कर्मद ऋषि और देवहूति के पुत्र के रूप में जन्म लिया।कर्मद ऋषि की उत्पत्ति ब्रहमा जी की छाया से हुई थी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा प्रधान रमेश सैनी थे जबकि अध्यक्षता श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने की। यजमान के रूप में राजेंद्र प्रसाद गौड़,ओमप्रकाश चनेजा एवं राजेंद्र पोपली ने पूजा संपन्न करवाई और प्रसाद की व्यवस्था अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता की ओर से हुई।
इस अवसर पर श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता, मुंबई से पधारी मीरा देवी, भावना देवी ,हीरा बहन, प्रवक्ता महेश जोशी, दयाशंकर तिवाड़ी ,हरिराम मेहता ,राजेश गुप्ता ,पवन नांगलिया ,सुरेश पंचोली ,अनिल कानोड़िया ,कृष्ण सोनी ,रामप्रकाश शर्मा, अमरसिंह सोनी, धर्मबीरसिंह चिकना, प्रवीण दीवान,सीबी दीक्षित,दीपक मेहता ,दिलीप शर्मा,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।