महेंद्रगढ़,23सितम्बर(शैलेन्द्र सिंह)।
स्थानीय विधायक व पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने आज राव तुलाराम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उसके बाद अपने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल सभी दलों के सहयोग से पास किया गया है, बहुत अच्छी बात है। मगर यह बीजेपी सरकार का चुनावी झुनझुना है।
महिला आरक्षण बिल कांग्रेस सरकार 2010 में लेकर आई थी। यह राजीव गांधी जी का सपना था,जो उस समय कई अन्य राजनीतिक दलों के विरोध के कारण पास नहीं हो पाया था।अब केंद्र सरकार ने जो महिला आरक्षण बिल पास किया है कांग्रेस पार्टी इसके समर्थन में है।
लेकिन हम यह चाहते हैं कि यह बिल आने वाले चुनाव से ही लागू हो।मगर बीजेपी इसे लागू करना नहीं चाहती।इस बिल में लिखा गया है कि पहले पूरे देश की जनगणना होगी उसके बाद पूरे देश के लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रो का परिसीमन होगा और जब यह सब काम हो जाएगा उसके बाद इस बिल यह बिल लागू होगा।
अब यह भविष्य के गर्त में है की जो जनगणना 2021 में होनी थी वह अब तक नहीं हुई है अब यह जनगणना कब होगी। कितने वर्षों में होगी और यह महिला आरक्षण बिल कब लागू होगा यह कोई नहीं जानता।इसलिए हमारी पार्टी का यह मानना है कि भाजपा द्वारा महिलाओं के वोट हासिल करने के लिए यह चुनावी झुनझुनाहट थमाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बिल में ओबीसी(अन्य पिछड़े वर्ग) की महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि हमारी मांग यह है कि यह बिल अभी लागू हो और इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ भाषण बाजी करती है धरातल पर कुछ नहीं करती। जो भी देश में छोटे से छोटा कार्य होता है उसका श्रेय खुद लेना चाहती है,जबकि आज देश में जो भी विकास हो रहा है यह पिछले 60-70 वर्षों का सभी का सामूहिक प्रयास है।और तब जाकर देश आज इस मुकाम पर खड़ा हुआ है।
इस मौके पर उन्होंने आने वाले चुनाव में लोगों से अपील की कि वह अपना वोट व समर्थन गरीब, मजदूर, युवा, महिला, व्यापारी,कर्मचारी,किसान व आम जनता की भलाई के लिए कांग्रेस पार्टी को दें।