महेन्द्रगढ़,23 सितंबर(शैलेन्द्र सिंह)।
गत दिवस दिल्ली में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री भुवन भुषण कमल जी से उनके कार्यकाल में सैन समाज हरियाणा कोर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व 22 जिले के सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुलाकात की।
उनके समक्ष उन्होंने छः मांगे रखी।
1-पहली मांग सैन महाराज की जयंती 4 दिसंबर को मनाने के सरकारी कैलेंडर में यह तिथि निर्धारित करे।
2- हरियाणा सरकार व भारत सरकार द्धारा ज़ारी OBC की लिस्ट में से Hajjam,Nai,Nais, नाम हटाकर केवल सैन (Sain) नाम से ही गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
3-सैन समाज के सक्रिय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राजनीति (जैसे,ग्राम पंचायत, पार्षद , विधायक व सांसद का टिकट प्रदान कर ) सरकार में भागीदारी/ प्रत्याशी बनाया जाए।
4-हरियाणा सरकार के किसी भी मेडिकल कालेज, इंजिनियरिंग कालेज या अन्य सरकारी भवनों का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखा जाए।
5-अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भांति ही सभी सरकारी योजनाओं व नौकरियों में आवेदन करने पर सैन के लोगों को छुट दी जाएं।
6-हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में नियमानुसार सैन समाज हेतु छात्रावास/ धर्मशाला / शैक्षणिक संस्थान आदि के लिए जमीन मुहैया कराकर निर्माण में भी सरकार द्धारा सहयोग करा जाएं। इन सभी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
आज हरियाणा प्रदेश से यह बंधु उपस्थित रहे।
फरीदाबाद,कुलदीप सैन,योगेंद्र सैन जींद,रणबीर जी,अंबाला,जसमेर जी,करनाल,चमैल सिंह जी,पंचकुला,धरमबीर जी,पलवल,महेश जी,झज्जर,कपूर सैन जी,चरखी दादरी,रणधीर जी,जींद,डॉक्टर अमित जी,सुरेश जी,रेवाड़ी,रमेश जी,फरीदाबाद,रविंद्र जी,सोनीपत,वीरेंद्र जी,भिवानी,जगदीश जी,महेंद्रगढ़,अंकित जी,पानीपत,सुखदेव जी,सिरसा,ध्यानसिंह जी,गुरुग्राम,महेंद्र जी,गुरुग्राम,मोहित जी,फतेहाबाद,नरेश जी आदि।