महेंद्रगढ़,23अक्टूबर(सुशील शर्मा)।
द्वितीय भव्य पैदल ध्वजा यात्रा
श्री बाबा जयराम दास सेवा समिति एवं श्री श्याम कृपा मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा अनाज मंडी रेलवे रोड से हर वर्ष की भांति इस बार भी 27 अक्टूबर को बाबा जयरामदास धाम पाली के लिये विशाल पैदल ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इस ध्वजा यात्रा में डीजे से बाबा के भजनों की धुन के साथ भक्त बाबा का गुणगान करते हुए अपने हाथों में बाबा की ध्वजा लेकर भक्तजन बाबा के धाम पाली पहुंचेगे।
प्रधान सुनील निम्बेड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को ही बाबा जयराम दास के धाम पाली में शाम को विशाल भंडारा किया जायेगा उसके बाद रात्रि को विशाल जागरण आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रशिद्ध भजन गयक आयुष सोमनी जयपुर और सतेंद्र शर्मा महेन्द्रगढ़ से अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान करेंगे। मनीष म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली से मधुर संगीत बजाया जाएगा और पंजाब के प्रशिद्ध ढोल कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने सभी भक्त जनों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य आयोजन में शरीक होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाये।