महेंद्रगढ़,11 जनवरी(अमर सिंह सोनी)।
क्षेत्र के गांव खायरा में गत दिवस विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आर एम आर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा खायरा के राव मानसा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महेंद्रगढ़ के विधायक श्री कंवरसिंह यादव के द्वारा किया गया जिसमें 22 टीमों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता का पहला मैच महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 6 और चीतलांग की टीम के बीच हुआ जिसमें महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 6 की टीम के कप्तान सचिन आसोदिया ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 21 बाल में 58 रन की पारी खेली और 8 ओवर में 108 रन बना डाले तथा 53 रन की धमाकेदार जीत से प्रतियोगिता की शुरुआत की । उसके बाद उनकी टीम लगातार गांव आकोदा ,सीहार और महेंद्रगढ़ को हराते हुए फाइनल में पहुंची।
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला गांव रिवासा और महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 6 की टीम के बीच हुआ जिसमें महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 6 की टीम ने अच्छा खेल दिखाया और कप्तान सचिन आसोदिया सुत्रत्र स्व.श्री गोविंद आसोदिया ने 36 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 6 की टीम 57 रन से जीत हासिल करते हुए प्रतियोगिता की चैंपियन टीम बनी।
प्रतियोगिता के अंत में रखे गये समापन समारोह में बब्बू खायरा जिला पार्षद ने कप्तान सचिन आसोदिया को ट्रॉफी दी और सभी मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कप्तान सचिन आसोदिया ने बताया कि इस जीत का पूरा श्रेय हमारी टीम को जाता है । यह मेरी जीत ना होकर पूरी टीम की जीत है जिसकी बदौलत आज हमने यह जीत हासिल की है ।