25 जनवरी को बाबा जयरामदास के मेले के शुभारंभ पर पाली धाम में होगा रात्रि जागरण

महेन्द्रगढ़ ,24 जनवरी(अमरसिंह सोनी)।
हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी महेंद्रगढ़ जिले के पाली गांव में बाबा जयरामदास के 76वें  विशाल मेले का आयोजन 25 जनवरी 2025 को बहुत ही धूमधाम से किया जा रहा है।
बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह एवं ग्राम पंचायत पाली के सरपंच देशराज सिंह ने बताया कि बाबा के मेले पर लोग हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता व  दूर-दूर से  आते हैं।
बाबा की विशेष महिमा है जो कि वे त्यागी संत के नाम से जाने जाते हैं। जो भी भक्त यहां मन्नत मांगता है, वह पूरी होती है क्योंकि बाबा की जागती जोत है। जो भी सच्चे दिल से  मांगता है, उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है। मंदिर कमेटी एवं ग्राम पंचायत की ओर से मेले की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है।उन्होंने बताया कि बाबा के मेले के उपलक्ष्य में शनिवार रात्रि 25 जनवरी को ही एकादशी के दिन रात्रि जागरण का आयोजन भी होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक आचार्य बजरंग शास्त्री जी एवं मनीष शास्त्री जी अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर बाबा का गुणगान करेंगे।
अतः  सभी भक्तों से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाबा के दर्शन करें और धर्म लाभ उठाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top