Monday, April 7, 2025
Homeधर्महवन पूजन  से मनाया गया सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन समारोह

हवन पूजन  से मनाया गया सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन समारोह

महेन्द्रगढ़, 3अप्रैल(अमर सिंह सोनी).
स्थानीय दीवान कॉलोनी  स्थित श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन के प्रांगण में  श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार समिति के तत्वावधान में सभी भक्तों की ओर से चल रही 7  दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन समारोह आज हवन- पूजन एवं गुरू पूजा से मनाया गया।
वृन्दावन धाम से पधारे कथाव्यास श्री योगेश जी महाराज के सानिध्य में करवाए गए इस हवन- पूजन के यजमान श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन के संचालक व कथा प्रबंधक डॉक्टर सुकेश दीवान / बबीता दीवान व मनीष दीवान/ स्वाति दीवान सपरिवार थे जबकि   हवन पूजन एवं गुरू पूजा का कार्य आचार्य त्रिलोक शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।
इस अवसर पर नपा प्रधान रमेश सैनी,पूर्व नपा प्रधान शकुंतला मित्तल,घनश्याम गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, मक्खन लाल,नरेश दीवान ,राजेश दीवान, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, धनपति देवी , किरण देवी,अमरजीत अरोड़ा, बाबुलाल शर्मा,सुभाष झूकिया, प्रवीण दीवान, धर्मबीर चिकना,श्री गोविंद जी शर्मा, ओम प्रकाश शास्त्री , लक्ष्मीकान्त शर्मा, कुलदीप शास्त्री,देवेश पचौरी ,अमित शर्मा,राकेश, रीना झूकिया ,कविता शर्मा ,मंजू शर्मा, रेनू दीवान, अंजू अग्रवाल बचीनी, गीतिका अग्रवाल बचीनी,सुनीता जांगिड़ सहित सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments