महेंद्रगढ़,6 अप्रैल(अमर सिंह सोनी).
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के प्रांगण में आज मेहता परिवार की ओर से मां सरस्वती मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत विद्या की दायिनी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करवाई गई।
प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय लाला बिशनदयाल मेहता व स्वर्गीय श्रीमती तारादेवी की स्मृति में उनके सुपुत्रों विजय कुमार मेहता, डॉक्टर अजय प्रकाश मेहता व शिवरतन मेहता के द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आज 6 अप्रैल रविवार को मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना करवाई गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी धर्मवीरसिंह जी सांसद भिवानी महेंद्रगढ़ थे ।अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कंवरसिंह यादव विधायक महेंद्रगढ़ भी वहां पहुंचे ।
कार्यक्रम के दौरान मेहता परिवार को साथ लेकर सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया गया और विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत ,नृत्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए ।
इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, विद्यालय प्राचार्य सुनील गोरा, समाजसेवी संजय मित्तल, ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, राजेश गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता,अमित मिश्रा, विवेक मेहता, प्रदीप मेहता, नरेंद्र मेहता, गोपेश मेहता व प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।