नपा प्रधान रमेश सैनी ने किया शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण

महेंद्रगढ़,6 अप्रैल (अमर सिंह सोनी).
नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी द्वारा आज शहर महेंद्रगढ़ में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से चौधरी देवीलाल पार्क के पास 3 करोड़ रू की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र ,विश्वकर्मा चौक पर 38 लाख की लागत से बनाए जा रहे सड़क मार्ग, मौहल्ला सैनीपुरा में पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले व विभिन्न वार्डों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ‌
इस मौके पर उन्होंने सभी संबंधित ठेकेदारों को उच्च क्वालिटी के साथ तय समय के अंदर अंदर ही निर्माण कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश भी
दिए और बताया कि नगर के अंदर विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी और जल्द ही मसानी चौक से 11 हट्टा बाजार होते हुए कॉलेज मोड तक, भाई रामसिंह की कोठी से सराय मोहल्ला होते हुए नारनौल रोड़ तक ,भाई रामसिंह की कोठी से मौदाश्रम मंदिर तक, राव बहादुरसिंह की कोठी से सब्जीमंडी गेट तक ,11 हट्टा बाजार से मौहल्ला वाल्मीकि तक, अनाज मंडी गेट से संजय मित्तल के मकान तक आदि आदि सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जा रहा है ।इन सभी सड़कों के वर्क आर्डर संबंधित ठेकेदारों को दे दिए गए हैं। नगर में रात्रि के समय अंधेरा ना रहे इस बात के मद्देनजर 2300 नई स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जारी है ।नगर की साफ सफाई के लिए भी 23 करोड़ का टेंडर जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन को किसी भी तरह की मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा ।जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सीवर व पानी की उचित व्यवस्था  के प्रयास भी किए जा रहे हैं और जल्द ही इस कार्य में भी अच्छे नतीजे सामने आएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top