महेंद्रगढ़,11 अप्रैल(अमर सिंह सोनी).
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ ओम साईंराम अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज महान समाजसेवी ज्योतिबा फुले की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, चेयरमैन रमेश सैनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, रोशनलाल सैनी एवं रतनलाल स्वामी सहित समस्त स्टाफ ने महान समाजसेवी ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया । इस दौरान बच्चों द्वारा कविता, गीत ,भाषण और नृत्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले न सिर्फ एक समाजसेवी थे बल्कि वे एक प्रख्यात शिक्षाविद् ,लेखक और विचारक भी थे, 19 वीं शताब्दी में जब समाज जाति और लैंगिक भेदभाव से जूझ रहा था तब ज्योतिबा फुले ने सामाजिक न्याय शिक्षा और समानता के लिए निर्णायक आंदोलन खड़ा किया था ।आज भी ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार समानता और सामाजिक सुधार के लिए काम करने वालों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
इस अवसर पर प्राचार्या ज्योति शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा ,उप प्राचार्या मोनिका दीवान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।