इटावा,12 अप्रैल (ब्यूरो).
उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “… भाजपा एक-एक फैसला लेकर संविधान को कमजोर कर रही है। मैं उन सभी कार्यकर्ता और नेताओं को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाकर यह संकल्प लिया है कि हम बाबासाहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर भारत को और मजबूत बनाने का काम करेंगे.
बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी का दिया हुआ संविधान हम सभी को सम्मान के साथ जीवन जीने का रास्ता दिखाता है…”कुछ लोग हैं जो भारत के संविधान को अपने तरीके से मोड़ना चाहते हैं मगर हम बाबा साहेब के द्वारा दिए गए संविधान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने देंगे हम इसके लिए कृत संकल्प है. इस देश के गरीबों की रक्षा संविधान ही करता है.