महेंद्रगढ़,14 अप्रैल(अमर सिंह सोनी)
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ ओम साईंराम अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज बैसाखी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मौहल्ला नयाबास में स्थित विद्यालय की दूसरी ब्रांच किड्स गार्डन प्ले स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा बैसाखी पर्व से संबंधित कविता, गीत ,भाषण और ढ़ोल नगाड़ों पर भांगड़ा नृत्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि यह पर्व फसल की कटाई पर सुख समृद्धि व खुशियों का प्रतीक है ।सिख धर्म के लोग इस दिन को नववर्ष की शुरुआत के तौर पर भी मानते हैं। इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इस दिन को मेष संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है । हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बैसाखी पर्व 14 अप्रैल को मनाया जा रहा है।
आज विद्यालय में मनाए गए वैशाखी पर्व पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्राचार्या ज्योति शर्मा, प्राचार्या सविता यादव,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा ,उप प्राचार्या मोनिका दीवान,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।